देहरादून: पंजाब के मोहाली के एक मेले में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के फेज-आठ के दशहरा मैदान में लगे मेले में लगे ड्रॉप टावर झूला 50 फुट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया| इस झूले पर उस समय करीब 30 लोग बैठे हुए थे। जिनमे से 13 लोगों को हालत गंभीर हैं| उन्हें नजदीक अस्पताल में भारती कराया गया हैं|
मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार...
Read more