प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विफल नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महिलाओं को घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक जरूरत की वस्तुओं पर केंद्र सरकार ने वैट लगाकर जनता के साथ धोखा किया है।
ज्योति रौतेला ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर व खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के अलावा कोई उपलब्धि हासिल नहीं की।
आम जनता का भाजपा से हो रहा मोहभंग
आरोप लगाए कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जरूरत की चीजों के दामों में कई-कई गुना वृद्धि से देश की जनता पीड़ित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों के दामों में काफी वृद्धि हुई है। जिससे आम जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा डोबरियाल, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, उपाध्यक्ष चंद्रकला नेगी, महासचिव शिवानी थपलियाल, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।