देहरादून: बुधवार को भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने संसद भवन में गायिका लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस पेश किया। भारत रत्न लता मंगेशकर का इसी रविवार को बीमारी के चलते देहांत हो गया था।
8 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बाद लता मंगेशकर को सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | उन्हें आइसीयू में वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। जिसके बाद 92 वर्षीय लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया था |
लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और केंद्र सरकार ने उनकी याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
इससे पहले, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।
बुरी आदतों पर बेटे को डांटते थे पिता,बेटे ने सोते समय जिंदा जलाकर मार डाला
फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट 2 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां किराए के मकान में...
Read more