देहरादून: 90 के दशक में टीवी का पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ दर्शकों खासतौर पर बच्चों का पसंदीदा शो रहा है। एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने किरदार ‘शक्तिमान’ से घर-घर में पहचान बनाई। वहीं बीते काफी स मय से ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर कई सारी खबरें मीडिया में सामने आ रही थीं। वहीं अब गुरुवार को इस शो को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे भारतीय दर्शकों को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने एक बड़ा तोहफा दिया है। वो ये कि ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बन रही है जिसका धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है।
‘सोनी पिक्चर्स इंडिया’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शक्तिमान’ का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस प्रोमो में ‘शक्तिमान’ की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। ‘शक्तिमान’ एक बार फिर से एक पत्रकार के किरदार में नजर आएगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में इंडिया के सुपरस्टार नजर आएंगे। टीजर में दिखाया गया है कि एक बड़ा उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ रहा है। वहीं धरती को बचाने के लिए एक शक्तिमान फिर से पहुंच जाते हैं। इसमें शक्तिमान की कुछ झलक दिखती हैं, जिसमें उनकी ड्रेस के साथ ही चश्मा और कैमरा दिखता है। सोनी ने अपने ‘शक्तिमान’ के टीजर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कई सुपरहीरोज की भारत और पूरी दुनिया में सफलता के बाद, अब वक्त है हमारे देसी सुपरहीरो का।’
वहीं इसका पूर्व में किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना ने भी ‘शक्तिमान’ का टीजर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम ‘शक्तिमान’ फिल्म बना रहे हैं। फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि मैं आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो पूरा कर दिया है। ‘शक्तिमान’ फिल्म की घोषणा हो चुकी।’
ऑस्कर की रेस में सुपरस्टार सूर्या की ‘कंगुवा’ का नाम आया सामने, 5 भारतीय फिल्मों ने भी दावेदारी पेश की
Oscar Awards 2025 Nomination दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर 2025 की शुरुआत करीब दो महीने बाद होनी है।...
Read more