Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

ऑस्कर की रेस में सुपरस्टार सूर्या की ‘कंगुवा’ का नाम आया सामने, 5 भारतीय फिल्मों ने भी दावेदारी पेश की

Oscar Awards 2025 Nomination दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर 2025 की शुरुआत करीब दो महीने बाद होनी है। इस बीच ऑस्कर की रेस में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा (Kanguva) का नाम सामने आ गया है। सिर्फ कंगुवा ही नहीं बल्कि इन 5 भारतीय फिल्मों ने भी अकादमी अवॉडर्स के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दो महीने के बाद अकादमी पुरस्कार 2025 (Oscar Awards 2025) का आयोजन किया जाना है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स के लिए हमेशा से भारतीय फिल्मों की दावेदारी भी देखने को मिलती है, जिनमें कुछ जीत नॉमिनेशन की प्रक्रिया तक तो पहुंची हैं, लेकिन जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही हैं।
97वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में अब साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा (Kanguva) का नाम सामने आ गया है, जिसने मनोरंजन जगत को चर्चा का एक नया मुद्दा दे दिया है। सिर्फ कंगुवा ही नहीं बल्कि इन 5 भारतीय फिल्मों ने भी ऑस्कर के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
1929 में ऑस्कर अवॉर्ड का आगाज हुआ था और अब ये अवॉर्ड अपने 97वें संस्करण को लेकर चर्चा में बना हुआ है, जिसे 2 मार्च 2025 को लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा। साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कंगुवा की ऑस्कर एंट्री को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में अकादमी पुरस्कार एक सूची जारी है, जिसमें कंगुवा का भी नाम है।
बताया जा रहा है की बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में कंगुवा ने अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि, दैनिक जागरण इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। अगर ऐसा है तो अभी इसे नॉमिनेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाना बाकी है। इस बार करीब 323 फिल्मों ने अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस अवॉर्ड्स के लिए दावेदारी पेश की थी, जिनमें से 207 मूवीज की छटनी हुई है।

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या की कंगुवा ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में आगे का सफर तय कर पाती है या नहीं। इससे पहले आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लापता लेडीज पहले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो चुकी है।

इन 5 फिल्मों का नाम भी शामिल

सिर्फ सूर्या की कंगुवा ही नहीं बल्कि ऑस्कर की रेस में इन 5 भारतीय फिल्मों का नाम शामिल बताया जा रहा है। जो इस प्रकार हैं-

  • द गॉट लाइफ

  • स्वतंत्र वीर सावरकर

  • ऑल वी इमेजन एस लाइट

  • गर्ल्स विल बी गर्ल्स

  • अनुजा

बता दें कि इंडियन कास्ट से भरी फिल्म संतोष को यूनाइटेंड किंग्डम की एंट्री की तरफ से अकादमी पुरस्कार 2025 के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। जबकि ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है।  
97वें अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं मूवीज के नॉमिनेशन की वोटिंग की शुरुआत 8 जनवरी से होगी, जो 12 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद 17 जनवरी को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट होने वाली मूवीज का आधिकारिक एलान किया जाएगा।

RelatedPosts

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम,5वें दिन तान्हाजी को भी छोड़ा पीछे, आगे निकली छावा

Chhaava Collection Day 5 विक्की कौशल स्टारर मूवी छावा इस वक्त सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत पकड़...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Past Speakers