Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

‘द ओडिसी’ इतिहास रचने को तैयार बना रहे क्रिस्टोफर नोलन,मल्टीस्टारर फिल्म है ‘द ओडिसी’

हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) फिर से बड़े पर्दे पर अपना कारनामा दिखाने आ रहे हैं। वह होमर की एपिक ओडिसी का एडेप्टेशन द ओडिसी (The Odyssy) बनाने जा रहे हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में मैट डेमन टॉम हॉलैंड और जेंडाया लीड रोल में हैं। फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है चलिए आपको बताते हैं।

 ‘हॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर’ क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) दुनियाभर में अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल ही उन्होंने ओपेनहाइमर से इतिहास रचा था और अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए थे। अब एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं।
एक साल बाद क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म का एलान हुआ है। यह फिल्म है द ओडिसी (The Odyssy) जो ग्रीक कवि होमर की महाकाव्य ओडिसी का एडेप्टेशन है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ही करने जा रहे हैं। क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने यह खुशखबरी साझा की है।
द ओडिसी को यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। मंगलवार को मेकर्स ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की अनाउंसमेंट की है और रिलीज डेट भी बता दी है। ट्वीट में मेकर्स ने लिखा, “क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म ‘द ओडिसी’ एक पौराणिक एक्शन महाकाव्य है जिसे बिल्कुल नई IMAX फिल्म तकनीक का उपयोग करके दुनिया भर में शूट किया गया है। यह फिल्म होमर की मूल गाथा को पहली बार IMAX फिल्म स्क्रीन पर लाती है।”

क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म के एलान के साथ इसकी रिलीज डेट पर आउट कर दी गई है। यह फिल्म 17 जुलाई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मैट डेमन (Matt Damon), टॉम हॉलैंड (Tom Holland) और जेंडाया (Zendaya) लीड रोल में हैं। इसके अलावा ऐनी हैथवे, रॉबर्ट पैटिंसन, लुपिता न्योंगो और चार्लीज जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। ये सभी सितारे हॉलीवुड के दिग्गजों में शुमार हैं, ऐसे में इन्हें पर्दे पर साथ देखना किसी जादू से कम नहीं है।

क्रिस्टोफर नोलन की हिस्टोरिकल ड्रामा ओपेनहाइमर को विदेशों के साथ-साथ भारत में भी बहुत प्यार मिला था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये कारोबार किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शकों को क्रिस्टोफर की अगली फिल्म द ओडिसी का इंतजार है। अब देखना होगा कि उनकी ये फिल्म, ओपेनहाइमर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

RelatedPosts

रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर को तीन साल की सजा, कोर्ट ने लगाया छह हजार का जुर्माना

काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक रामेश्वर (जंसा) के शाखा प्रबंधक रहे संजय कुमार वर्मा 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब दारोगाओं से निरीक्षक बनने की राह हुई आसान,28 निरीक्षक अब पुलिस उपाधीक्षक बने इन्हें जल्द मिलेगी तैनाती

रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर को तीन साल की सजा, कोर्ट ने लगाया छह हजार का जुर्माना

परीक्षा पे चर्चा के लिए जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन,14 जनवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

सांसद साकेत गोखले की बढ़ेंगी मुश्किलें,अदालत ने गोखले को 4 सप्ताह के भीतर संपत्तियों की जानकारी देने को कहा

क्या आप भी खा रहे हैं ब्रेड, रोजाना ब्रेड खाने से धीरे- धीरे आपके दिल पर पड़ रहा गंभीर असर

Past Speakers