बीप..बीप…बीप… इमरजेंसी अलर्ट क्या आपके फोन पर भी आया ऐसा कोई मैसेज भारत सरकार का दूरसंचार विभाग स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण कर रहा है। आज एयरटेल यूजर्स को यह इमरजेंसी अलर्ट प्राप्त हो रहा है। उपयोगकर्ताओं के फोन की स्क्रीन पर एक तेज बीप ध्वनि और कंपन के साथ ‘आपातकालीन चेतावनी: गंभीर’ (Emergency Alert: Sever) लिखा हुआ संदेश दिखाई पड़ता है। यदि आपको भी यह अलर्ट मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह सरकार की ओर से आपातकालीन चेतावनी सिस्टम की सिर्फ एक टेस्टिंग है।
बीप..बीप...बीप... इमरजेंसी अलर्ट क्या आपके फोन पर भी आया ऐसा कोई मैसेज भारत सरकार का दूरसंचार विभाग स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण कर रहा है।
More Stories
अब 10 लाख तक होगा UPI ट्रांजैक्शन, NPCI ने शुरू की नई सुविधा
डाक विभाग देहरादून 6 से 10 अक्टूबर तक मनाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह।
10 अक्टूबर को मनाया जाएगा सुहागिनों का पवित्र व्रत करवा चौथ