देश के चर्चित कवि और शायर डॉ. कुमार विश्वास आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए. इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, आज शाम कुमार विश्वास ने विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शिरकत की.
बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद कुमार हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। गंगा सभा के पुजारियों ने उनकी विशेष पूजा अर्चना कराई। इस दौरान वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ भी उमड़ी रही।
इस दौरान उनके साथ निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलशानंद गिरी और खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान कुमार विश्वास ने कहां कि यह मेरे पुण्यों का उद्भव है कि जो मैंने विश्व विद्यालय भारत कुलम बनने का संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए आज मैं अपने माता-पिता के साथ बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगा दर्शन के लिए आया। कहा कि गंगा कोई नदी नहीं है, बल्कि भारत की संस्कृति की रेखा है, जिसके दोनों किनारो पर ये देश स्तंभित होता है।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद