दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित
नई दिल्ली।
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के पास सोमवार शाम एक कार में हुए भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार में हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक 8 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके से कांपी दिल्ली, 7 फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 यूनिट्स और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची। आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम 7:29 बजे काबू पाया गया, हालांकि कई वाहन जलकर खाक हो गए। डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया कि “यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था। हमारी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।”
गृह मंत्री ने ली रिपोर्ट, दिल्ली में हाई अलर्ट
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख से फोन पर विस्तृत जानकारी ली है। दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए प्रमुख धार्मिक स्थलों, बाजारों और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
आंखों देखा हाल: “ऐसा लगा धरती फट जाएगी”
एक स्थानीय व्यक्ति ने एएनआई से कहा, “मैं दुकान पर बैठा था, तभी इतना जोरदार धमाका हुआ कि मैं तीन बार गिर पड़ा। लगा जैसे धरती फट जाएगी, हम सब मर जाएंगे। ऐसा धमाका जिंदगी में पहली बार सुना।”
घायलों का इलाज जारी, LNJP अस्पताल में अफरातफरी
LNJP अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट के बाद 15 घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें 8 की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि चार का इलाज जारी है।
मुंबई और यूपी में भी सुरक्षा कड़ी
विस्फोट के बाद मुंबई पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर में नाकाबंदी लागू की गई है, गश्त बढ़ाई गई है और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों व संदिग्धों की सघन जांच की जा रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।
घटना स्थल सील, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया है, जबकि पूरे नेटवर्क में मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं।
फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके से साक्ष्य एकत्र करने शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि यह आकस्मिक आग थी या सुनियोजित आतंकी हमला।

More Stories
धोखाधड़ी वाले च्यवनप्राश एड पर बाबा रामदेव को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने 72 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश
सोशल मीडिया दोस्ती बनी मौत का रहस्य, रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक कट्टे में मिला महिला का शव
लापता बिल्डर के इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट पर RERA की रोक, 20 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग