हरिद्वार रुड़की के रामपुर गांव में हुए आस मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेम प्रसंग और शक ने इस पूरे मामले को खौफनाक अंजाम तक पहुँचा दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई अब भी फरार है।दरअसल 26 अक्टूबर की शाम 18 वर्षीय आस मोहम्मद अचानक लापता हुआ था और अगले दिन उसका शव गन्ने के खेत में मिला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंतज़ार ने इंस्टाग्राम के ज़रिए आस मोहम्मद को मिलने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच बैठकर नशा करने के बाद बातचीत विवाद में बदल गई और फिर इंतज़ार ने पहले चाकू से वार किया, फिर अपने भाई को बुलाकर आस मोहम्मद की गला रेतकर हत्या कर दी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मुताबिक हत्या के पीछे प्रेम-त्रिकोण का शक था। इंतज़ार को शक था कि उसकी सगाई वाली लड़की के साथ आस मोहम्मद के रिश्ते थे। इसी शक ने इस खून को जन्म दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सनी कमीज बरामद कर ली है। फरार आरोपी की तलाश में दबिशें जारी हैं। पुलिस का दावा है कि इस सनसनीखेज केस का मुख्य खुलासा कर लिया गया है और जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में होगा।

More Stories
चाइल्ड फ्रेंडली सुविधाओं संग जिला प्रशासन का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना शिक्षा सुधार का मॉडल
जिला पंचायत की बैठक में विकास योजनाओं को रफ्तार देने पर जोर
ईगास-बग्वाल पर होगी रजत जयंती वर्ष की शुरुआत, 1 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में मुख्य समारोह