January 13, 2026

गेल से सेल्फी लेने मैदान में पहुंचा दर्शकI

Share now

मैच के दौरान क्रिस गेल से मिलने एक दर्शक स्टेडियम से कूदकर मैदान में पहुंच गया। हालांकि गेल के पास पहुंचते ही बाउंसर ने उसे पकड़ मैदान के बाहर कर दिया। इस घटना के बाद मैदान के चारों और सुरक्षा बढ़ा दी गई। मैच समाप्त होने के बाद अपने प्रशंसकों को गेल ने ओटोग्राफ भी दिया और दर्शकों ने उनके साथ सेल्फी भी खिचाई।