कई बार उत्तराखंड भी आ चुकी है जासूसी की आरोपी यूट्यूबर, कई वीडियो किए चैनल पर अपलोड
ज्योति मल्होत्रा उन कुछ जासूसों में शामिल है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में पकड़े गए हैं। इनमें ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ निकटतम संबंध बताया जा रहा है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उत्तराखंड भी कई बार आ चुकी है। उसने कुमाऊं और गढ़वाल के कई धर्म स्थलों के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए हैं। आशंका यह भी है कि उसने देहरादून और राज्य के कई सामरिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के वीडियो भी बनाए हैं। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसियां इस दृष्टि से भी जांच कर सकती हैं
ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर उत्तराखंड भ्रमण की अलग-अलग वीडियो भी डाली हुई है। उसने केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि स्थानों पर वीडियो बनाए हैं। एक वीडियो में उसने केदारनाथ में खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं का भी जिक्र किया था। इसके अलावा वहां रहने वाले साधु-संतों से बातचीत कर वीडियो बनाई थी।
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा उन कुछ जासूसों में शामिल है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश में पकड़े गए हैं। इनमें ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ निकटतम संबंध बताया जा रहा है।
More Stories
सतपुली के उपकोषाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
देहरादून के 11 बड़े चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण की पहल
देहरादून की फेमस ज्वेलरी फर्म पर आयकर का शिकंजा, 15 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी