Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

उत्तराखंड में हत्याकांड चंद पैसो के लिए महिला का गला दबाया और सिर कुचल कर हत्या कर दी

महिला की हत्या के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायर भी क‍िया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया तो गोली आरोपित के पैर में जा लगी। पुलिस ने आरोपित को एसपीएस राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

 आइडीपीएल में विकासनगर की रहने वाली महिला की हत्या के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायर भी क‍िया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया तो गोली आरोपित के पैर में लगी। पुलिस ने आरोपित को एसपीएस राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित ने महिला को झाड़ फूंक वाले के पास ले जाने का झांसा दिया था। इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर लूटने का प्रयास किया। फिर महिला की हत्या कर दी।
यात्रा ट्रांजिट कैंप में पत्रकारों से वार्ता में एसपी देहात जया बलूनी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चंद्र मोहन ठाकुर निवासी खदरी श्यामपुर ने 25 दिसंबर को तहरीर देकर बताया था कि 22 दिसंबर को उनकी पत्नी आशा देवी (54) द्विवेदी अस्पताल आई थीं। उसके बाद वह बिना बताए कहीं चली गईं।
उनका परिवार कई दिनों से विकासनगर में रह रहा है। 19 जनवरी को पुलिस को आइडीपीएल में लेबर कॉलोनी के पास खाली मैदान के नीचे खाई में महिला का शव मिला था। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। जांच में संजय गुसाईं पुत्र करम चंद निवासी कुम्हारबाड़ा, ऋषिकेश की भूमिका सामने आई।
घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी देहात ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम जंगलात बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देहरादून से ऋषिकेश आते हुए एक बिना नंबर की बाइक सवार को रुकने का इशारा किया।
वह बाइक मोड़कर रानीपोखरी की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो काली माता मंदिर के पास बाइक छोड़कर वह जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस को पीछा करते देख उसने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी। आरोपित की पहचान संजय गुसाईं के तौर पर हुई।
एसपी देहात के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि आशा देवी से उसकी मुलाकात 22 दिसंबर को सुबह कुम्मारबाड़ा में हुई थी। वह किसी झाड़ फूंक वाले का पता पूछ रही थीं। उन्हें लेकर वह डोईवाला गया। वहां झाड़ फूंक वाले के न मिलने पर वापस आ गए। आरोपित ने आशा को मोबाइल नंबर दिया।
शाम को आशा ने दोबारा झाड़ फूंक वाले के पास जाने की बात कहकर उसे फोन किया। आरोपित रेलवे रोड के पास एक होटल से आशा को अपनी स्कूटी पर बैठाकर रायवाला ले गया। रायवाला से शराब और खाने का सामान लेकर आइडीपीएल लेबर कॉलोनी के पास पार्किंग ग्राउंड में पहुंचे।
एसपी के अनुसार, यहां आरोपित ने महिला को शराब पिलाई। आरोपित को लगा कि महिला के पास पैसे हैं और वह उसे पैसे नहीं दे रही है। लूट के इरादे से आरोपित ने महिला से धक्का मुक्की की, जिससे वह खाई में गिर गई। महिला के सिर से खून बहने लगा। पकड़े जाने के डर से आरोपित ने महिला का गला दबाया और सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गया।

आशा देवी परिवार के साथ पहले खदरी, श्यामपुर में रहती थी। बाद में यहां मकान बेचकर परिवार विकासनगर चला गया। महिला के पांच बच्चे हैं। एक बेटी के प्रसव के बाद वह उसकी देखरेख के लिए ऋषिकेश अस्पताल आई थीं। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि आरोपित से महिला की पहले से जान-पहचान नहीं थी। कुछ पारिवारिक कारणों से वह झाड़ फूंक कराना चाहती थी। तभी वह आरोपित के संपर्क में आई।

RelatedPosts

उत्तराखंड में हो रहा 10 हेली और हवाई सेवाओं का संचालन, यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा

उत्तराखंड में हेली सेवाओं का विस्तार जारी है। इस महीने देहरादून से बागेश्वर नैनीताल श्रीनगर पौड़ी और हल्द्वानी से बागेश्वर...

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published.

उत्तराखंड में हो रहा 10 हेली और हवाई सेवाओं का संचालन, यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा

यूपी के इस जिले में बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण के लिए का बजट मंजूरी,हजारों ग्रामीणों को होगा फायदा

डिस्पैचर का 200 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल,डीएम सीडीओ तक पहुंचा वीडियो,एक्सईएन ने बैठाई जांच

हाउसिंग बोर्ड का गजब कारनामा; 2017 में लगाए गए जीएसटी और ब्याज,अब 2025 में मांग रहे एक साथ पैसे

Taya365 agent login philippines

Past Speakers