देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर 10 मार्च को मतगणना की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। वहीं एक्जिट पोल के अधिकांश नतीजे भाजपा की दोबारा उत्तराखंड में सरकार बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के बीच, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दावा किया है कि भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।
धामी ने दावा करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2022 के चुनावों में सीटें कम होने के बावजूद भी उत्तराखंड में भाजपा ही सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। हालांकि, धामी ने एक बार फिर दावा किया है कि भाजपा को उत्तराखंड में 60 से भी अधिक सीटें मिल रही हैं।
धामी के अनुसार, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में कई विकास कार्याें को हरी झंड़ी दिखाई गई है। चाहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट हो या फिर पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं में विकास करने की बात हो, भाजपा ने विकास कार्यों को गति दी है। ऐसे में जनता एक बार फिर भाजपा पर ही भरोसा जताएगी।
समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया,जाने किन नियमों में होगा बदलाव
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
Read more