उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय खेल आयोजित होने जा रहे हैं और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों व आने वाले मेहमानों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 141 टीमों का गठन कर लिया गया है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक स्वास्थ्य टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी और इमरजेंसी में हेली एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी, व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सह नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद