रेलवे ट्रैक के पास नवजात को चादर में लपेट छोड़ा, पास मिली दूध की बोतल, रोने की आवाज सुनकर दौड़े लोग
भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोग दौड़े। देखा कि एक मासूम को कोई छोड़ गया है।
भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के निकट कोई आठ दस दिन के मासूम शिशु को छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन के निकट चादर पर एक मासूम रोता मिला। उसके पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा
पुलिस ने आसपास कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कोई सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट रखकर गया है

More Stories
PF वेतन सीमा बढ़ेगी या नहीं? संसद में उठे सवाल पर श्रम मंत्री ने साफ की स्थिति
ब्रह्मोस वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल आठ साल बाद दोषमुक्त, देशद्रोह का कलंक मिटा
जनसंवाद से लेकर बैडमिंटन तक, बागेश्वर में दिखे सीएम धामी