पर्यटकों व होटल कर्मी के बीच हुई कहासुनी, फिर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों का एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियों में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है।
शनिवार दोपहर लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों की एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में होटल कर्मी डंडे से पर्यटकों पर वार करता हुआ दिख रहा है। जिस पर पर्यटकों ने भी होटल कर्मी से डंडा छीन वार करना शुरु कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
इस दौरान यहां जाम की स्थिति भी बन गई। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि होटल कर्मी का शांमि भंग के आरोप में चालान किया है।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत
बिग ब्रेकिंग: देहरादून में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, खत्म होगा बिचौलियों का खेल