देहरादून। द हैरिटेज स्कूल अंतर सदनीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया गया और विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की। इस अवसर पर सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए मंदाकिनी सदन को विजेता घोषित करते हुए ट्राफी प्रदान की गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल अंतर सदनीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान के साथ ही साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया। इस अवसर पर मंदाकिनी सदन के छात्र छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी और सभी को मॉडलों के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया।
इस अवसर पर मोनाल सदन के छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और सागवान सदन के छात्र छात्राओं ने भी मॉडलों के माध्यम से बेहतर जानकारी प्रदान की गई और मुख्य निर्णायक एन मैरी स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा सक्सेना ने छात्र छात्राओं से मॉडलों की बारीकियों को जानकार उनसे सवाल भी पूछे।
इस अवसर पर शिवालिक सदन के छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये और सभी को इसके बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एन मैरी स्कूल की मुख्य शिक्षिका सीमा सक्सेना ने मुख्य निर्णायक के रूप में शामिल रहे और इस अवसर पर उन्होंने सभी मॉडलों को देखा और उनकी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक सीमा सक्सेना को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंदाकिनी सदन को प्रथम स्थान हासिल करने पर मुख्य निर्णायक सीमा सक्सेना, स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी व प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ स्कूल की काउंसलर सारिका जैन के साथ शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

More Stories
द हैरिटेज स्कूल का 12वीं के छात्रों का समापन समारोह विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित कर दी विदाई
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास से मनाया अलंकरण समारोह सीनियर स्कूल से युवराज चोधरी हैड ब्वॉय व मानवी बंसल बनी हैड गर्ल
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड, विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन