भारतीय मानक ब्यूरो का फ्लिपकार्ट के स्टोर पर छापा, घटिया गुणवत्ता के कई उत्पाद जब्त
देहरादून में बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि फ्लिकार्ट डिलीवरी स्टोर पर निरीक्षण के दौरान पंखे, हेयर ड्रायर समेत कई विद्युत उपकरण, खिलौने, जूते व अन्य सामानों पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) का उल्लंघन पाया गया।
ऑनलाइन उत्पादों की खरीददारी में भी सावधान रहें। जीएमएस रोड पर फ्लिपकार्ट के गोदाम से घटिया गुणवत्ता के उत्पाद जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की देहरादून शाखा ने की है।
देहरादून में बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि फ्लिकार्ट डिलीवरी स्टोर पर निरीक्षण के दौरान पंखे, हेयर ड्रायर समेत कई विद्युत उपकरण, खिलौने, जूते व अन्य सामानों पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) का उल्लंघन पाया गया, जिन्हें बीआईएस टीम ने मौके पर जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई बीआईएस अधिनियम के तहत जारी है।
निदेशक ने सभी उपभोक्ता, उत्पादक और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपील की है कि वे केवल बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का ही निर्माण, बिक्री और वितरण करें। उपभोक्ताओं को बीआईएस मानक चिह्न वाले उत्पादों की प्रामाणिकता जांचने और शिकायत दर्ज करने के लिए बीआईएस केयर मोबाइल ऐप का उपयोग करें। छापा मारने वाली टीम में संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, सचिन चौधरी, नीलम सिंह, अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर त्रिभुवन बांगड़ी शामिल थे।

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा