October 15, 2025

हत्याकांड: अपना ही खून बना जान का दुश्मन, झगड़ालू है मां का हत्यारोपी बेटा; न पत्नी-बच्चे साथ रहते हैं न भाई

Share now

हत्याकांड: अपना ही खून बना जान का दुश्मन, झगड़ालू है मां का हत्यारोपी बेटा; न पत्नी-बच्चे साथ रहते हैं न भाई

भिकियासैंण के नैलवालपाली के तोक कनगढ़ी में बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या कर दी। घटना के बाद 24 घंटे तक शव घर में ही पड़ा रहा। उसके बाद अंत्येष्टि की गुपचुप तैयारी चल रही थी, तभी राजस्व टीम पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में एक मां के लिए उसका खून ही कातिल बन गया। कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग मां को मार डालने की घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी झगड़ालू किस्म का है। उसके पत्नी-बच्चे भी उससे अलग रहते हैं।

वृद्धा गाऊली देवी नैलवालपाली के कनगढ़ी तोक में अकेले रहती थीं, जबकि उनका बड़ा बेटा आनंद राम थोड़ी दूरी पर अलग घर में अकेला रहता है। छोटा बेटा गोपाल राम अपने परिवार के साथ कुछ दूर दूसरे तोक में निवास करता है।

किस बात पर गुस्साकर आनंद राम ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हत्यारोपी आनंद की पत्नी और तीन बच्चे उससे दूर चंडीगढ़ रहते हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त आसपास भी कोई नहीं था। वृद्धा का शव करीब 24 घंटे घर में ही पड़ा रहा। बृहस्पतिवार को मामला खुला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई