देहरादून के एटीएस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मेयर का अभिनंदन करना और सोसाइटी से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने रखना था। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम में मौजूदगी दर्ज कराई और मेयर से कॉलोनी की सफाई, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक पार्क की स्थिति को लेकर सहयोग मांगा। सदस्यों ने बताया कि कॉलोनी के सामने स्थित एक सार्वजनिक पार्क पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। पिछले वर्ष पार्क की सफाई को लेकर सोसाइटी ने खुद प्रयास किए थे, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने जेसीबी मशीनों को अंदर जाने नहीं दिया।कार्यकारिणी ने मेयर से अनुरोध किया कि नगर निगम इस पार्क को पुनः अपने अधिकार में लेकर यहां की साफ-सफाई सुनिश्चित कराए और स्थानीय निवासियों—विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों—के उपयोग के लिए इसे विकसित करे। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने रुद्राक्ष का पौधारोपण भी किया और समिति की ओर से उठाए गए सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आएंगे, उन्हें प्राथमिकता से कराया जाएगा

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा