कानूनगो निलम्बित, सिस्टम में आया कम्पन
सालों से बुजुर्ग रविन्द्र सिंह की अमल दारामद प्रकरण को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित
सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव दबाए बैठे थे इन्द्राज पत्रावली
डीएम के एक्शन से आया भूचाल
लापरवाह कार्मिकों में मची खलबली, मुकदमा; निलम्बन,पदच्युत का भय
इसी बीते सोमवार जनता दर्शन मे बुजुर्ग फरियादी पंहुचे थे और तीसरे ही दिन डीएम ने किया काम तमाम
एसडीएम तहसीलदार की कई चेतावनियों के पश्चात भी नहीं सुधरा था कानूनगो
वर्षों से नक्शा दुरूस्ती न किए जाने की शिकायत लेकर पंहुचे थे व्यथित बुजुर्ग रविन्द्र सिंह
धारा 28 अन्तर्गत, 2018 के कलक्टर द्वारा पारित आदेश का बिते रोज तक भी नही हुआ था क्रियान्वयन,दोषी राजस्व कानूनगो निलम्बित
लापरवाह कार्मिकों डीएम क़ो स्पष्ट संदेश, कार्यप्रवृत्ति सुधारो वरना अपनी बारी के लिए तैयार रहो

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा