October 15, 2025

गरुड़ में परचून मॉल व्यापारी से धोखाधड़ी, गोपाल राम वनवासी पर बैजनाथ थाने में मुकदमा दर्ज

Share now

बागेश्वर जिले के अन्तर्गत गरुड़ क्षेत्र से परचून माॅल व्यापारी के साथ धोखाधड़ी प्रकरण पर गोपाल राम वनवासी के खिलाफ बैजनाथ थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। गोपाल वनवासी लंबे समय से बागेश्वर क्षेत्र अन्तर्गत खनन प्रकरण सहित अन्य प्रकरण में प्रशासन व जनता के साथ आंख मिचौली का खेल खेलते हुए दिख रहे थें, गरुड़ के बैजनाथ थाने में गोपाल राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से बागेश्वर जिले का माहौल गर्म है।
बैजनाथ गरूड़ के पीड़ित व्यापारी मंगल सिंह नेगी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज होने के उपरान्त मंगल सिंह ने अपनी आपबीती मीडिया के साथ साझा करते हुऐ कहना है। कि जमीन संबंधी विवाद पर गोपाल राम वनवासी 2021 से मंगल सिंह को डरा धमकाकर लगातार रंगदारी मांगते थे। गोपाल राम वनवासी कि आपराधिक छवि से डर कर लगातार गरूड़ क्षेत्र के परचून माॅल व्यापारी द्वारा डिमांड पूरी कि जा रही थी । गोपाल राम वनवासी पर पुलिस कि और से भी बयान जारी करते हुए, सीओ बागेश्वर अजय साह का कहना है। कि पुलिस द्वारा पक्का मुकदमा बनाया गया है। साक्ष्यों के परिक्षण के उपरान्त गिरफ्तारी कि जायेगी।