देहरादून। राजधानी देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को दिनदहाड़े निगम परिसर में एक अज्ञात युवक के छत के रास्ते दफ्तर में दाखिल होने की घटना से अफरातफरी मच गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
रोशनदान तोड़कर दाखिल हुआ, फाल्स सीलिंग तोड़ते वक्त नीचे गिरा
जानकारी के अनुसार आरोपी गैलरी से होते हुए सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंचा और वहां से रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के कक्ष में दाखिल हो गया। फाल्स सीलिंग तोड़ते वक्त वह नीचे गिर गया और घबराकर भाग निकला। हालांकि चोरी की कोई वस्तु नहीं मिली, मगर कमरे को खासा नुकसान पहुंचा।
कंप्यूटर-यूपीएस क्षतिग्रस्त, छत की वायरिंग टूटी
सोमवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भूमि अनुभाग के कमरे में फाल्स सीलिंग टूटी पड़ी है। दो कंप्यूटर और यूपीएस को नुकसान हुआ है। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी के कक्ष की छत भी गिर गई और कई बिजली की तारें टूट गईं। अब निर्माण अनुभाग को मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
नशे में था आरोपी, कर्मचारियों में दहशत का माहौल
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है। उसने यूपीएस की तारें खींचने की कोशिश की, लेकिन गिरने के बाद मौके से भाग निकला। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है और निगम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं।
More Stories
सर्किल बार में आग के बाद डीएम की सख्ती — 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित
एसडीआरएफ में शुरू हुई युवा आपदा मित्र योजना
धामी सरकार की नई सोच—आपदा प्रबंधन में अब मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को भी मिलेगी प्राथमिकता