November 20, 2025

उपनल कर्मियों की हड़ताल क़ो लेकर शासन ने दिए कार्यवाई के निर्देश।

Share now

देहरादून: उपनल कर्मियों की हड़ताल क़ो लेकर शासन सख्त हुआ,और कार्यवाई के निर्देश दिए।आउटसोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स उपनल कार्मिक जो अपने कार्यलय से अनुपस्थित हैं उनको चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों / निगमों / संस्थाओं द्वारा अनुपस्थिति लगायी जाए तथा नो वर्क नो पे का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

2- अतः उक्त के दृष्टिगत आप शीघ्र संबंधित विभागों / संस्थानों / निगमों को उपरोक्त निर्देशों से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।