हल्दूचौड़ (लालकुआं)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने मंगलवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य ऊपर की मंजिल पर गए तो प्रथम तल के अलग-अलग कमरों में दोनों के शव पंखे से लटके हुए मिले। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पंचनामा भरने के साथ जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, रमेश दुमका पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में थे। बताया जा रहा है कि कल देर रात दोनों ने परिवार संग भोजन भी किया था। खाना खाने के बाद दोनों ही सोने के लिए चले गए। आज सुबह जब दोनों लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो बेटा ग्राउंड फ्लोर में बने कमरे में गया और माता-पिता को उठाने के लिए आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बताया जा रहा है कि इसके बाद बेटे ने खिड़की से झांका तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. क्योंकि अलग-अलग कमरों में उसके माता-पिता के शव लटके हुए थे। ये नजारा देखकर बेटे की चीख निकल गई। बेटे की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग भी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
फिलहाल पुलिस आर्थिक स्थिति, पारिवारिक हालात और अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों पर स्पष्टता आएगी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दुःख का माहौल है।

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा