December 28, 2025

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कथित वीआईपी नाम वायरल, हरिद्वार में कांग्रेस का प्रदर्शन

Share now

हरिद्वार।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में कथित वीआईपी का नाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इसी मुद्दे को लेकर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

देवपुरा चौक पर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को प्रभावित किया गया है और प्रभावशाली वीआईपी लोगों को जानबूझकर जांच के दायरे से बाहर रखा गया है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि इस प्रकरण में शामिल कथित भाजपा वीआईपी पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी स्तर पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच कराई जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रित रखा गया। कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा।