देहरादून/नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में एक बड़ा हादसा टल गया हालांकि इसके बावजूद लाखों का नुकसान जरूर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्थित बी.डी. पांडे अस्पताल के समीप उसके पिछले हिस्से में देर रात अचानक आग लग गई।
आशंका जताई जा रही है कि विद्युत लाइन की तारें टूटकर नीचे खड़े दोपहिया वाहनों पर गिरी, जिससे आग भड़क गई। जिसके चलते आग की चपेट में गैराज के सामने पार्किंग स्थल पर खड़ी तीन स्कूटी और तीन बाइक भी आ गईं, जो देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना के समय आसपास घना अंधेरा था, जिससे आग लगने का पता देर से चला।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण तेज हवा के चलते विद्युत लाइन का टूटना प्रतीत हो रहा है। टूटी हुई लाइन नीचे खड़े वाहनों पर गिरने से आग लगी होगी।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और आसपास के भवनों को भी नुकसान से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, जली हुई सभी दोपहिया टैक्सी बाइक थीं, जो पास में रहने वाले लोगों की थीं। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

More Stories
डीएम की सख्ती से वर्षों बाद खुला ISBT निकासी गेट, दिल्ली-यूपी रूट पर यातायात सुगम
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल