टवारी जयलाल शर्मा के खिलाफ लाखामंडल और चकराता क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को सौंपा था संयुक्त शिकायत पत्र
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के लाखामंडल क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) जयलाल शर्मा को भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने शिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए।
जानकारी के अनुसार, लाखामंडल और चकराता क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को संयुक्त शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत के साथ शपथपत्र और ऑडियो साक्ष्य भी पेन ड्राइव के माध्यम से दिए गए थे। इसमें आरोप लगाया गया कि पटवारी जयलाल शर्मा किसानों और अनुसूचित जाति-जनजाति के गरीब लोगों से विभिन्न दस्तावेज तैयार करने के नाम पर नकद और ऑनलाइन माध्यम से अवैध वसूली कर रहे थे।
जिला प्रशासन द्वारा कराई गई प्रारंभिक जांच में आरोपों को गंभीर पाया गया। प्रथम दृष्टया उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के साक्ष्य मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने निलंबन का आदेश दिया।
निलंबन अवधि के दौरान जयलाल शर्मा को तहसील कालसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
सलियावाला धौलास में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 8–10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, लिया ये बड़ा फैसला
भाजपा पार्षद ने घर के बाहर युवक को मारी गोली, मौत