रिहायशी इलाके में भड़की भीषण आग, प्लास्टिक और चमड़े के गोदाम में लगी आग से मचा हड़कंप।
हरिद्वार सलेमपुर के घनी आबादी वाले इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक प्लास्टिक पन्नी और चमड़े के कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसपास की रिहायशी इमारतों को भी अपनी चपेट में लेने का खतरा पैदा हो गया।घटना के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम जारी है। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के कारण यह हादसा हुआ होगा।
सबसे बड़ा सवाल ये—
आख़िर क्यों रिहायशी इलाकों में चल रहे हैं ऐसे खतरनाक गोदाम?क्या किसी बड़ी लापरवाही का नतीजा है ये आग?

More Stories
देहरादून प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त
मतदाता मैपिंग को सरल बनाने पर जोर: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समन्वय मजबूत करने के दिए निर्देश।
गोलीबारी में घायल कुख्यात विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम