October 14, 2025

शादी का झांसा और ब्लैकमेल से युवती की मौत, दो दोस्तों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Share now

मंगलौर

युवती के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, दुष्कर्म और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलौर क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन की पहचान सुहेल निवासी देवबंद, जिला सहारनपुर से थी। पिछले पांच वर्षों से सुहेल का उनके घर आना-जाना था।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप

तहरीर के अनुसार, 25 नवंबर 2021 को सुहेल ने उसकी बहन से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अपने साथी दानिश की मदद से अश्लील वीडियो बना ली।

इसके बाद वह लगातार उसकी बहन पर शारीरिक संबंध बनाए रखने का दबाव डालता और ब्लैकमेल करता रहा।

धमकी और मानसिक प्रताड़ना से टूटी युवती ने दी जान

आरोप है कि 2 अक्टूबर 2025 को सुहेल अपने दोस्त दानिश के साथ मंगलौर आया और रोडवेज बस अड्डे पर युवती को बुलाया।

दोनों ने उसे होटल चलने के लिए दबाव बनाया। जब युवती ने शादी की बात कही, तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।

युवती ने 4 अक्टूबर को पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। परिजनों के अनुसार, इन घटनाओं के बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। 10 अक्टूबर की शाम को उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और 11 अक्टूबर की सुबह रुड़की के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, पुलिस ने जांच तेज 

पुलिस ने युवक की तहरीर पर सुहेल और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।