देहरादून
विद्यालयों में 21 अप्रैल को प्रवेश उत्सव
प्रदेश भर के साथ-साथ राजधानी देहरादून के विद्यालयों में भी 21 अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें नए छात्रों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें स्कूल के माहौल से परिचित कराया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। वही ज्यादा जानकारी देते हुए झरना कमठान ने बताया कि प्रदेश के सभी 95 ब्लॉक में इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र संख्या को बढ़ाना है। साथ ही सभी अधिकारियों को इस दौरान स्कूल में मौजूद रहने के भी निर्देश दिए गए है।
झरना कमठान, महानिदेशक, शिक्षा विभाग

More Stories
देहरादून की टोंस नदी में अंधाधुंध खनन, आपदा से भी नहीं चेते, नदी का बदल दिया स्वरूप
भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर मुख्य सचिव की बैठक, सभी पोर्टल जल्द शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश