रुड़की:
युवती का रिश्ता हो गया तय, युवक के साथ ट्रेन के आगे लगा दी छलांग; एक की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
युवक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के तौर पर हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को सोमवार देर शाम सूचना मिली कि रहीमपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। पास ही एक युवती भी गंभीर हालत में पड़ी है। उसके सिर में चोट लगी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। साथ ही युवती को अस्पताल भिजवाया।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के तौर पर हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं। युवक झबरेड़ा क्षेत्र के कपूरी गांव से दो साल पहले किशनपुर जमालपुर गांव में आ गया था और यहीं पर मकान बनाकर रहने लगा था। युवती भी इसी गांव की रहने वाली है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवती का रिश्ता तय हो गया था और उसकी शादी होने वाली थी।
More Stories
आंदोलनकारियों की स्मृति को समर्पित होगी मसूरी की मॉल रोड, मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी घोषणाएं
केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे विकास के लिए उत्तराखंड सरकार ने एनएचएलएमएल के साथ समझौता किया
पहाड़ी से गिरा बोल्डर, कार चपेट में आने से क्षतिग्रस्त