देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने में सिर्फ अब 1 दिन का समय शेष बचा है I जिसके लिए अभी तक 39343 सर्विस वोट (सैन्य कर्मियों के पोस्टल बैलेट) पहुंच चुके हैं, जो कुल सर्विस वोटर का 41 प्रतिशत है। जबकि प्रदेश में सभी 70 सीटों पर 94471 सर्विस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं।
बता दे कि मतदान के बाद से ही पोस्टल बैलेट को लेकर प्रदेश में काफी हंगामा मचा हुआ है। वहीं, इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच मतगणना केंद्रों में पोस्टल बैलेट का पहुंचना जारी है। अभी तक प्रदेश में 39354 पोस्टल बैलेट पहुंच चुके हैं। वहीं इन पोस्टल बैलेट को मतगणना के समय से ठीक पहले यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किया जाएगा । मतगणना शुरू होने के बाद आने वाले पोस्टल बैलेट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया,जाने किन नियमों में होगा बदलाव
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
Read more