देूहरादन : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से प्रदेश में खलबली मची हुई है। इस बीच विजयी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रविवार को विजय रैली निकाली। विधानसभा चकराता से विधायक और नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान प्रीतम सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं के सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास व उन्नति के लिए वह हमेशा की तरह समर्पित रहेंगे। वहीं प्रीतम सिंह ने शनिवार शाम डोईवाला पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। उन्हें एक योद्धा की तरह मजबूत रहकर कांग्रेस के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। साथ ही प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की । जहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा की।
वहीं देहरादून की कैंट सीट से विजयी हुई भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने शहर के बिंदाल पुल से प्रेमनगर तक विजय रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया। उनके साथ देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more