देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में सत्ता का चेहरा साफ हो गया । जनता ने एक बार फिर कमल का सर्मथन किया वहीं प्रदेश की बड़ी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा । कांग्रेस, जो उत्तराखंड में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही थी, केवल 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 47 सीटों के साथ राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखी। हार के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी नेता दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी की सेवा करने का अवसर दिए जाने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड में एसजीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर सरकार की नजर टेढ़ी
प्रदेश में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की चोरी को लेकर व्यापारियों और निजी फर्मों पर नजरें टेढ़ी करती...
Read more