देहरादून : उतराखंड में एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया I कल सीएम धामी शपथग्रहण कर राज्य की बागडोर संभालेंगे I वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता की जो घोषणा की थी, उसको लेकर धामी ने कहा कि अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद वह इस पर काम करेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत में पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय नेतृत्व, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह का दोबारा भरोसा जताने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता, एक सैनिक के बेटे को मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आस्था प्रकट की। उनके कामों पर मुहर लगाई है। आने वाले समय में 2024 के चुनाव का भी प्रत्यक्ष प्रमाण दो तिहाई बहुमत देकर जनता ने निश्चित रूप से स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरा करेगी। यहां की जनआकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी।
उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी शासन देंगे। आने वाला दशक उत्तराखंड का हो, इसकी कल्पना पीएम मोदी ने हमारे सामने रखी है। उसे साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल का होगा। जब हम सिल्वर जुबली मना रहे होंगे, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को जो देश का श्रेष्ठ, अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प हमारे सामने रखा है, उसे साकार करने के लिए हम सभी उत्तराखंड वासियों को एक साथ चलना होगा।
धामी ने कहा कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड के अंतिम छोर में रहने वाले बच्चों तक हमारा शासन, हमारी सरकार पहुंचाना होगा। प्रधानमंत्री की नीतियों को प्रदेशभर में पहुंचाएंगे। कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो भी संकल्प लिए हैं, उसमें यूनिफार्म सिविल कोड प्रमुख संकल्प है। उसे हमारी सरकार पूरा करेगी। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे।
समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया,जाने किन नियमों में होगा बदलाव
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
Read more