देहरादून: शुक्रवार सुबह परिजनों की डांट से नाराज होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती की मौत की खबर परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों को दी। जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई। वहीं जब युवती की आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली तो अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जा रहे शव को रास्ते में ही रुकवा लिया गया। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मृतका की पहचान विधि निवासी लोहा मंडी के रूप में हुई है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि बेटी ने पंखे पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। वह उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। कोतवाल ने बताया कि स्थानीय नागरिक की सूचना पर ही पुलिस पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे कि मौत की हकीकत सामने आ सके।
समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया,जाने किन नियमों में होगा बदलाव
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
Read more