देहरादून : आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान करने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। जिसके चलते आज शाम छह बजे तक हरिद्वार पुलिस को यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। कोरोनाकाल में दो साल बाद पहली बार बिना किसी रोक टोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हो रहा है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते स्नान को लेकर प्रतिबन्ध लगाया गया था I
बैसाखी स्नान पर्व से एक दिन पहले ही बुधवार को धर्मनगरी श्रद्धालुओं से भरी हुई नजर आई। शहर के होटलों के साथ धर्मशालाएं व गंगाघाटों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। वहीं, बाजारों में भी यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। धर्मनगरी में स्नान पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन होटल बुक हो गए थे। स्नान पर्व से एक दिन पहले बुधवार को ही शहर के सभी होटलों में यात्रियों का आना शुरू हो गया था।
सुबह चार बजे से बैसाखी व मेष संक्रांति का स्नान शुरू हो गया है। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों व संपर्क मार्गों पर सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस व सीपीयू के जवान तैनात रहेंगे I
मुख्यमंत्री बोले , उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून को जल्द ही किया जाएगा लागू
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में...
Read more