Dehradun Plus

[wpdts-weekday-name],[wpdts-date]

जम्मू में विधायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण,जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने की होगी ट्रेनिंग

जम्मू-कश्मीर के विधायकों को अपने मुद्दों को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए 9 जनवरी से तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण लोकसभा सचिवालय के संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में विधायकों को जनहित के मामलों को सदन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने में सक्षम बनाया जाएगा।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण जम्मू में विधानसभा के सेट्रल हॉल में 9 जनवरी से शुरू होगा। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को विधानसभा के स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
विधानसभा के स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को विधानसभा सचिवालय में हुई बैठक के दौरान इस ट्रेनिंग को कामयाब बनाने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
लोकतंत्र की गरिमा को बरकरार रखने के लिए तीन दिन की ट्रेनिंग को लोकसभा सचिवालय की संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
स्पीकर ने कहा है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से विधायकों को जनहित के मामलों को सदन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए बनाई जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस बैठक में विधानसभा सचिवालय के साथ सूचना, बागवानी, स्टेट मोटर गैरेज विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वीकर ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के लिए हो रही इस ट्रेनिंग को कामयाब बनाने के लिए हर संभव बंदोबस्त किया जाए। विभाग अपने-अपने तौर पर पूरे प्रबंध करें।जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रवेश द्वार से लेकर सेंट्रल हॉल तक सजावट की जाए।
इसके साथ सूचना विभाग के अधिकारी सुनियचित करें कि कार्यक्रम की पूरी कवरेज मिले। उन्होंने स्टेट मोटर गैरेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणमान्य लोगों, वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जाए। कार्यक्रम के दौरान नागरिक सचिवालय व आसपास के इलाकों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए।
उच्च स्तरीय इस बैठक के दौरान विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायकों की ट्रेनिंग को कामयाब बनाने के लिए जम्मू सचिवालय में की जा रही तैयारियों के बारे में भी स्पीकर को जानकारी दी।

RelatedPosts

विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया,5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। आम...

Read more
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

उत्तराखण्ड में सी प्लेन के संचालन में नई उम्मीद , इन पांच झीलों का बनेगा सर्किट

उत्तराखण्ड में सी प्लेन के संचालन में नई उम्मीद , इन पांच झीलों का बनेगा सर्किट

उत्तराखंड में हुआ पहला लिव इन रजिस्ट्रेशन, लिव इन विच्छेद का पंजीकरण अनिवार्य किया गया

उत्तराखंड में हुआ पहला लिव इन रजिस्ट्रेशन, लिव इन विच्छेद का पंजीकरण अनिवार्य किया गया

बजट में रेलवे के लिए 200 नई वंदे भारत का लक्ष्य नए फीचर के साथ उतरेंगी ट्रैक पर

Past Speakers