– एनसीसी क्लासेस से लौटते तक मोमो खाने की बात कही, 19 वर्ष की थी छात्रा
Student dies after eating momo, DDC : उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां मोमो खाने के बाद अचानक बीए में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा की हालत बिगड़ गई। उसे पेट में तेज दर्द और जलन महसूस होने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस मौत की असल वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीनू मौर्या पुत्री भूपराम मौर्या एमबीपीजी कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और एनसीसी की ट्रेनिंग कर रही थी। वह रोजाना सुबह 6 बजे एनसीसी के लिए निकलती थी और दोपहर तक घर लौट आती थी। शुक्रवार को भी वह तय समय पर घर से निकली, लेकिन जब दोपहर लौटी तो उसकी हालत खराब थी।
उसे पेट में दर्द और तेज जलन हो रही थी। कुछ ही देर बाद उसने घर में उल्टियां शुरू कर दीं, जिसके बाद परिजनों सकते में आ गए। परिजन उसे नजदीक के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर एक बार फिर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक घर से अस्पताल लाते वक्त मीनू ने बताया था कि एनसीसी से लौटते वक्त रास्ते में उसने मोमो खाए थे, जिसके बाद उसे पेट में अजीब सा महसूस होने लगा। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद