September 1, 2025

नक्शा दुरूस्ती मामले में बड़ी कार्रवाई: सदर राजस्व कानूनगो निलंबित, डीएम के एक्शन से राजस्व महकमे में हड़कंप

Share now

कानूनगो निलम्बित, सिस्टम में आया कम्पन

सालों से बुजुर्ग रविन्द्र सिंह की अमल दारामद प्रकरण को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित

सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव दबाए बैठे थे इन्द्राज पत्रावली

डीएम के एक्शन से आया भूचाल

लापरवाह कार्मिकों में मची खलबली, मुकदमा; निलम्बन,पदच्युत का भय

इसी बीते सोमवार जनता दर्शन मे बुजुर्ग फरियादी पंहुचे थे और तीसरे ही दिन डीएम ने किया काम तमाम

एसडीएम तहसीलदार की कई चेतावनियों के पश्चात भी नहीं सुधरा था कानूनगो

वर्षों से नक्शा दुरूस्ती न किए जाने की शिकायत लेकर पंहुचे थे व्यथित बुजुर्ग रविन्द्र सिंह

धारा 28 अन्तर्गत, 2018 के कलक्टर द्वारा पारित आदेश का बिते रोज तक भी नही हुआ था क्रियान्वयन,दोषी राजस्व कानूनगो निलम्बित

लापरवाह कार्मिकों डीएम क़ो स्पष्ट संदेश, कार्यप्रवृत्ति सुधारो वरना अपनी बारी के लिए तैयार रहो