जनपद टिहरी के पावकी देवी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार रात उस समय हुआ जब ग्राम सभा नाई के पास एक स्कॉर्पियो (UK07AC3409) वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार सभी पांच युवक श्यामपुर घड़ी मेचक, ऋषिकेश से पावकी देवी, नाई एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा समाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस चौकी गूलर को जानकारी दी, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया।
सूचना मिलते ही व्यासी पोस्ट से उपनिरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने खाई से मृतकों के शवों और घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पुलिस को सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक प्रयासों से रेस्क्यू अभियान सफल रहा। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
वाद्य यंत्रों के साथ यमुनोत्री पहुंची शनि देव महाराज की डोली, जानिये मां यमुना से क्या है कनेक्शन
पुलिस की गोली से घायल हुए दून हॉस्पिटल फायरिंग के असली दोषी, एक शातिर फरार
बेरीनाग के पांखू में बड़ा हादसा, दुकान के अंदर फटे गैस सिलेंडर, मकान की छत उड़ी