आज दिनाँक 29 अक्टूबर 2024 को थाना धरासू द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक बाइक जिस पर 02 युवक सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर धरासू पुल से नीचे लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI नरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया।
उक्त दोनों युवक जम्मू कश्मीर के रहने वाले है तथा यहाँ धरासू पावर हाउस, मनेरी भाली प्रोजेक्ट में कार्यरत है। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए घायलों तक पहुँच बनाई गई जिसके उपरांत स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
*घायलों का विवरण:-* 1. शब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल सतर, निवासी- जम्मू कश्मीर।
2. एजाज अहमद पुत्र इरसाद अहमद, निवासी- जम्मू कश्मीर।
More Stories
नगर निगम में चोरी की कोशिश — छत तोड़कर घुसा चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद
सर्किल बार में आग के बाद डीएम की सख्ती — 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित
एसडीआरएफ में शुरू हुई युवा आपदा मित्र योजना