January 7, 2026

भाजपा पार्षद ने घर के बाहर युवक को मारी गोली, मौत

Share now

हल्द्वानी। शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपने घर के बाहर एक युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रामपुर रोड क्षेत्र की बताई जा रही है।

रविवार देर रात हल्द्वानी शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। रामपुर रोड स्थित ओमर होटल के पीछे 25 वर्षीय युवक नितिन लोहनी (निवासी जगफार्म) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया। वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पुराने विवाद में हत्या की आशंका

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसे इस वारदात की वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

पहले भी विवादों में रहा है नाम

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी पार्षद का नाम पूर्व में भी मारपीट और विवादों में सामने आ चुका है। पहले हुए मामलों में राजनीतिक माहौल भी गरमाया था। पुलिस का कहना है कि मौजूदा मामले में किसी भी तरह का दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।