मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, दूरदर्शी राजनीतिज्ञ, लोकप्रिय जन नेता तथा महान वक्ता थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं। उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया, बल्कि राज्य के समग्र विकास के लिए मजबूत आधार भी तैयार किया। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए राज्य निर्माण के साथ-साथ विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान कर उत्तराखण्ड के विकास की सुदृढ़ नींव रखने का महान कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती के साथ कदम बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, साहित्यिक रचनाएँ, पोखरण परमाणु परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में भारत को मिली विजय के लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा