त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब के जोर पर चुनाव को प्रभावित करने की एक और मंशा पर आबकारी विभाग ने पानी फेर दिया। चुनाव में चकराता में बांटे जाने के लिए तस्करी कर लाई गई 25 पेटी शराब को आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। हरबर्टपुर के पास पकड़ी गई शराब के साथ 02 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर दबिश दे रही है। इसी कड़ी में जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून, सेक्टर 1, 2, मसूरी, ऋषिकेश, चकराता की संयुक्त टीम ने हरबर्टपुर के समीप एक बोलोरो वाहन से 25 पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली) बरामद कर ली। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शराब चुनाव में खपत के लिए लाई गई है, दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, शिव प्रसाद व्यास, विजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र कुमार जोशी, रीना रौथाण, उप आबकारी निरीक्षक भजन चौहान, उमराव राठौर, पान सिंह राणा, शोबन रावत, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, मोहित, राकेश, भास्कर, दीपेंद्र, नौशाद, हेमंत,यशपाल आदि शामिल रहे।

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा