शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा और लूट लिए 38 लाख, रुड़की के शख्स से साइबर फ्रॉड
झांसे में पीड़ित आए तो उन्हें आरोपियों ने एक लिंक भेजा। उसके जरिए डाउनलोड हुई एप में एकाउंट खुलवाया। उसमें पंजीकरण के बाद पीड़ित ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए कमाई के झांसे में रकम
साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपनी शातिर चाल से शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति को फंसाया। आरोपियों ने निवेश में मोटी कमाई का झांसा देते हुए अपनी दिए बैंक खातों में कुल 38.37 लाख रुपये जमा करवा लिए। शिकायत पर साइबर अपराध थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुभाषनगर रुड़की निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि बीते 26 अप्रैल को एक अनजान नंबर से उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स दिए गए। टिप्स देने के कुछ घंटों बाद पोस्ट डालते हुए बड़ी कमाई का झांसा दिया गया।
झांसे में पीड़ित आए तो उन्हें आरोपियों ने एक लिंक भेजा। उसके जरिए डाउनलोड हुई एप में एकाउंट खुलवाया। उसमें पंजीकरण के बाद पीड़ित ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए कमाई के झांसे में रकम जमा कराई। जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो उनसे और रकम मांगी गई। साबर अपराध थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर केस किया गया है।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत
बिग ब्रेकिंग: देहरादून में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, खत्म होगा बिचौलियों का खेल