October 15, 2025

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही तीर्थनगरी के बुरे हाल, वीकेंड पर पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था

Share now

ऋषिकेश

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही तीर्थनगरी के बुरे हाल, वीकेंड पर पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था, पर्यटकों ओर स्थानीयों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी लगे घण्टों, ट्रेफिक को संभालने में यातायात पुलिस भी दिखी नाकाम, सुबह से रात तक पूरे दिन सड़कों पर रेंगते रहे वाहन।

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। लेकिन ऋषिकेश की सड़कों का अभी से ही बुरा हाल है। ऋषिकेश की सड़कों पर वीकेंड में ट्रैफिक लगना यूं तो स्वाभाविक है। लेकिन चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही ट्रेफिक की ऐसी दशा वाकई चिंता का विषय है। यातायात पुलिस भी जाम से निजात दिलाने में नाकाम दिखी। ट्रेफिके व्यवस्था पूरी तरह लचर दिखाई दी। बाहरी राज्यों से पहुंचे लोग गली मोहल्लों में घुसे नज़र आये। जिसके चलते कही जगह पुलिस और स्थानीय लोगों की नोकझौंक भी देखने को मिली। और शासन प्रशासन की ट्रेफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी से मनोरंजन के लिए पहुँचे यात्रियों और पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा। दिनभर हाइवे, गली मोहल्लों की सड़कों  पर वाहन रेंगते नज़र आये। ऋषिकेश की सड़कें पूरी तरह पैक दिखी। जिससे न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी राज्यों से पहुंचे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।