अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर धामी सरकार की चुप्पी और संरक्षण की राजनीति के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रितेश छेत्री द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस नाथ वाटिका, चकराता रोड से किशन नगर चौक तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया।
मशाल जुलूस में प्रदेश के उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए साफ शब्दों में कहा
“VIP का नाम उजागर करो, अंकिता को न्याय दो!”
“CBI जांच कराओ, सिटिंग जज की निगरानी में कराओ!”
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने कहा
अंकिता भंडारी की हत्या सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में किया गया जघन्य कांड है। सरकार आज तक उस VIP का नाम नहीं बता पाई, जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया। यह चुप्पी साफ संकेत है कि सत्ता अपराधियों को बचा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि
अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी। उसकी अस्मिता और सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को कोई भी सरकार नहीं बचा सकती। कांग्रेस पार्टी तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता।
धामी सरकार अगर सच में निष्पक्ष है तो पूरे मामले की CBI जांच सिटिंग जज की निगरानी में कराए और उस VIP का नाम सार्वजनिक करे, जिसकी वजह से एक बेटी की जान गई।
मशाल जुलूस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी।
यह लड़ाई राजनीति की नहीं, उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान की है।
कांग्रेस पार्टी हर कीमत पर अंकिता को न्याय दिलाकर रहेगी।
इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, महापौर प्रत्याशी प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल सिंह शर्मा, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी गोदावरी थापली दीप बोरा कोमल बोहरा सुमित्रा ध्यानी अभिनव थापर प्रवीण त्यागी,महिपाल शाह प्रीतम सिंह आर्य पीयूष जोशी,कुलदीप जखमोला,कोहली जी,नरेश गांधी, वंश और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट